बाड़मेर : राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023 हेतु बाड़मेर से कक्षा वर्ग 9-12 हेतु राउमावि निम्बला, ब्लॉक शिव के वरिष्ठ अध्यापक पबू प्रकाश पूनड़ का चयन होने पर विद्यालय परिवार व जिले भर के शिक्षक समाज ने उन्हें बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं दी । पूनड़ 16 वर्ष की सेवाएं देते हुए वर्तमान में राउमावि निम्बला में 2012 से वरिष्ठ अध्यापक हिंदी के पद पर पदस्थापित है। उनके द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के उपलक्ष में जिले के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में उनका बाड़मेर जिले से राज्य शिक्षक पुरस्कार में चयन किया गया। जिनका सम्मान राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में 05 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर 21000 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।