खेलकूद बिना समग्र विकास संभव नहीं - प्रजापत स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बढ़ेगा सौहार्द और भाईचारा - राजेंद्र विजय शौकत सोलंकी बालोतरा। मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 2023-24 की घोषणा संख्या-43 की अनुपालना में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओ का शुक्रवार को आगाज हुआ। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम में विधिवत रूप से खेलों का शुभारंभ किया। इस मौके पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने ध्वजारोहण कर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलपिंक के जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ की औपचारिक घोषणा एवं मार्चपास्ट की सलामी ली तथा खिलाड़ियो को खेल भावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने राज्य सरकार और खेल मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बालोतरा जिला बनाने के बाद प्रथम बार राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि आप ही खेलों में आगे बढ़ कर देश का प्रतिनिधित्व करे ऐसी कामना करता हूं। विधायक प्रजापत ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों में सभी प्रतिभागीयों से आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ सभी खेलों में हिस्सा लेने का आह्वान किया। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ साथ समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने बालोतरा जिले के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में रिफाइनरी और कपड़ा उद्योग में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं, आप इसके लिए तैयारी करे और योग्य बने। विधायक ने युवाओं से अपील करते हुए योजनाओं का लाभ उठाने और दुसरो को भी योजनाओं से लाभान्वित करवाने की बात कही। हम सभी मिलकर जिले को प्रगतिशील और साफ सुथरा बनाएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने नवगठित जिले में पहली बार हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के शुभारंभ समारोह कार्यक्रम पर सभी को बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से गांव गांव और ढाणी ढाणी में उमंग का माहौल तथा देश के प्रति कुछ भी कर गुजरने की भावना का विकास हो। खेल हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति का साधन है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जब हम जिले का प्रथम स्थापना दिवस मनाए उस समय सभी ग्राम पंचायत और विद्यालय स्तर पर खेल मैदान बने। उन्होंने जिले में खेलों के विकास हेतु आधारभूत सुविधाएं विकसित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर सौहार्द और भाईचारा की भावना को प्रोत्साहित करने और युवा पीढ़ी को एक नई राह और दिशा देने को कहा। कार्यक्रम के दौरान राधा द स्मार्ट स्कूल की छात्राओं के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह, बालोतरा प्रधान भगवंत सिंह, नेता प्रतिपक्ष महबूब भाई सिंधी, सिवाना नगर पालिका सभापति रामनिवास आचार्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अध्यापकगण तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वरी चौधरी ने किया।
टिप्पणियाँ 0