भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जयंती पर रविवार को राजकीय अस्पताल ब्लड सेंटर में युवाओं में गौतम पवांर स्टुडेंट ने स्वय के जन्मदिन पर व डॉक्टर कलाम की जयंती पर अपने दोस्त अमीन खान मगलिया व मेघाराम राईका ने रक्तदान किया।
भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम जयंती पर रविवार को राजकीय अस्पताल ब्लड सेंटर में युवाओं में गौतम पवांर स्टुडेंट ने स्वय के जन्मदिन पर व डॉक्टर कलाम की जयंती पर अपने दोस्त अमीन खान मगलिया व मेघाराम राईका ने रक्तदान किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । पंवार ने बताया की मुझे बड़ा फक्र है, मेरा भी जन्मदिन इसी दिन हुआ में खुद वैज्ञानिक नही बन सकता पर उनके बताई हुई राह पर चलूंगा, ह्यूमैनिटी रक्त सोसायटी द्वारा कलाम जयंती पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ पौधा भेट कर सम्मान किया गया। ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी सयोजक आवेश रजा हाले पोतरा ने बताया भारत रत्न कलाम ने भारत के लिए कई मिसाइलें बनाई। डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने भारत के लिए अग्नि और पृथ्वी जैसी विभिन्न मिसाइलों का निर्माण किया, इसलिए उन्हें मिसाइल मैन कहा जाता है। अब्दुल कलाम हमेशा अपनी सादगी और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। अब्दुल कलाम का काम के प्रति समर्पण और राष्ट्रवादी सोच के लिए हमेशा देश के युवाओं को प्रेरित करते रहे महान मिसाइल मैन 2002 में भारत के राष्ट्रपति बने। उनकी अध्यक्षता अवधि के दौरान, सेना और देश ने कई इतिहास रचे, कलाम ने राष्ट्र के लिए बहुत योगदान दिया। उन्होंने खुले दिल से देश की सेवा की। अपने कार्यकाल के अंत में राष्ट्रपति कार्यालय छोड़ने के बाद डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने फिर से छात्रों को पढ़ाना शुरू किया। उन्होंने देश भर में स्थित भारत के कई प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित संस्थानों के लिए काम किया। उन्होंने अपने एक सन्देश में कहा था कि उनके अनुसार देश के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उन्हें अपनी योग्यता साबित करने के लिए अवसर चाहिए।
इस दौरान सोसायटी संयोजक भूटाखान जुनेजा ने बताया समय के अनुसार रक्त की ज्यादा खपत है, जन्मदिन, जयंती, पुण्यतिथि, या त्यौहार पर रक्तदाता रक्तदान कर मानवता का परिचय देते हैं, बाड़मेर के युवा एक्टिव हो गए जरा सी मरीज को रक्त के लिए तकलीफ नहीं आने देते तुरंत पहुंच कर रक्तदान करते हैं।
इस दौरान ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी संयोजक भूटा खान जुनेजा, आवेश रजा हाले पोतरा, ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन धर्म नारायण चौधरी, ललित मोहन किरी, लक्ष्मी चौधरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0