शनिवार को बाड़मेर जिले के झाक गांव में आईजी एग्रो एण्ड गोट फार्म झाक में रेगिस्तान में आलू की खेती करने वाले प्रगतिशील किसान विक्रम सिंह तारातरा ने भ्रमण कर चलते फिरते एटीएम बकरी पालन को लेकर जानकारी प्राप्त की।