प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, आगामी 15 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ के समर्थन में आयोजित होगी प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा
प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, आगामी 15 नवंबर को भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ के समर्थन में आयोजित होगी प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । विधानसभा चुनावों को लेकर आगामी 15 नवंबर को बायतु विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूढ़ के समर्थन में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और मंत्री कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि खेमाबाबा के आशीर्वाद से बायतु में राजस्थान की सबसे ऐतिहासिक सभा आयोजित होगी। राजस्थान से कांग्रेस को भगाने और भाजपा की सरकार का बनाने का आधार बनेगा। कार्यकर्ताओं की मेहनत और आमजनता के आशीर्वाद से राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को ऐतिहासिक सभा बनानी है। चौधरी ने कहा कि बायतु की जनता का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री यहां जनता से मिलने आ रहे हैं। इस दौरान बाड़मेर जिले की सभी विधानसभाओं के मंडल अध्यक्षों सहित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0