सभी एजेंसियां करें समन्वय के साथ कार्य -जिला निर्वाचन अधिकारी
सभी एजेंसियां करें समन्वय के साथ कार्य -जिला निर्वाचन अधिकारी
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत प्रवर्तन एजेंसियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलक्टर सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर सभी प्रवर्तन एजेंसियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने सभी प्रवर्तन एजेंसियों के द्वारा आदर्श आचार संहिता लगने के पश्चात की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से प्रगति जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिले में स्थापित चैक पोस्ट और जब्ती की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित समय से पूर्व तथा निर्धारित समय पश्चात शराब की दुकानों को खुला रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए साथ ही जिले में संचालित शराब की दुकानों की मासिक आधार पर औसत बिक्री रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में संचालित सभी बैंकों के एटीएम की सूची मय लोकेशन और प्रतिदिन औसतन आहरण आधार पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंको में एक ही खाते से एक ही दिन में की जा रही अनेक खातों में राशि हस्तांतरण की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सतेंद्रपाल सिंह, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत सभी प्रवर्तन एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0