राजकीय अस्पताल ब्लड बेंक में बल्ड की कमी को देखते हुए, ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी बाड़मेर द्वारा समय समय पर अपील कर रक्तदाताओ से रक्तदान के लिएं अपील की जा रही है, ताकि आने वाले मरीजों को परेशानी उठानी नही पड़े, इसी प्रकार रक्त की कमी को देखते हुए दीपावली के पावन पर्व पर बाप-बेटे ने रक्तदान किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । रावतसर निवासी ऐडवोकेट भवरलाल डूडी, पुत्र नरेंद्र डूडी ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। पिता ने कहा की ब्लड बेंक में रक्त की कमी का हमे ज्ञात हुआ, तो हमने दोनो आज रक्तदान करने का निर्णय लिया। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ कस्तूरी चौधरी मोजूद रही, वही भर्ती मरीज़ हेमी देवी धनोड़ा डिलीवरी मरीज के लिए बल्ड बैंक बी नेगीटीव ब्लड नही होने के कारण साथ आए रिश्तेदारों ने चेक करवाया पर ब्लड ग्रुप मेच् नही पर ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी सदस्य मेवाराम से संपर्क किया तब उन्होंने सोसायटी सोशल मिडिया प्लेट फार्म में मैसेज साजा करने पर सोसायटी संयोजक द्वारा कॉल किया गया तो अपने शोरूम पर दीपावली के पर्व पर भारी तादाद में ग्राहाकी होने के वावजूद जब मरीज के खून के लिए कॉल किया तो वहा सेठ भगवान दास ने चंद मिनटों में पहुंच रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया, वही मरीज के साथ आए जैसाराम ने अपना ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव रेयर ग्रुप होने पर ब्लड बैंक में जमा करवाया और कहा कि हमारी तरह ऐसा और जरूरतमंद मरीज आया तो उनके लिए भी यह हमारा खून काम आएगा ऐसी तरह नरेश पुनिया ने भी रक्तदान कर मानवता का पैगाम दिया। इस पर ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी ने रक्तविरो का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ 0