संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजकीय मेडिकल कॉलेज बाड़मेर में सोमवार को गांधी नगर निवासी सुल्तानसिंह पुत्र मलसिंह ने स्वेश्चिक देहदान की शपथ ली। इन्होंने अपने परिजनों की मौजूदगी में अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर मेडिकल कॉलेज बाड़मेर पहुच कर शपथ ग्रहण की और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग में अभी तक तीन देहदान और 60 लोगो द्वारा शपथ ग्रहण की जा चुकी है। विभाग के डॉ. सोहेल सोलंकी ने एनाटोमी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी के दिशा निर्देश में देहदान से संबंधित प्रक्रिया पूरी करवाई। इस अवसर पर विभाग के डॉ. निधि मिश्रा, विभाग के नॉन टीचिंग स्टाफ विजय, हनुमान, सत्तार जमील, नरेंद्र, स्टूडेंट खेतसिंह एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।