शौकत सोलंकी पाटोदी। 67 वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 33 टीमों को पछाड़कर बालोतरा जिले का वॉलीबॉल खिताब रिछोली ने अपने नाम किया। इस दौरान टीम के गाँव में आने पर टीम प्रभारी शा. शि.केशरदेव, शा. शि. महिपाल सिंह, प्रधानाचार्य फरीद खान और समस्त खिलाड़ियों का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सरपंच भंवरू खां, अध्यापक विक्रम सिंह, व. अ. सोहनलाल, युवा कांग्रेस बायतु उपाध्यक्ष यासीन राजड़, जमाल खाँ, रमजान खां, प. शि. युसुफ खान, इब्राहिम खां, जुसब खाँ, जमाल खां, एलियास खां, सलीम खां, अरबाज खां, नसीर खान, अनवर अली एवं समस्त ग्राम वाली मौजूद थे। टीम के तीन खिलाड़ियों रमजान खान, असरफ अली और फिरोज खान का राज्य स्तर पर चयन होने पर सरपंच भवँरू खान व समस्त ग्राम वासियों ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ 0