जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दुसरे दिन भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार से प्रारंभ हो चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से मतदान दिवस के दिन किए जाने वाले कार्यो, ईवीएम संचालन एवं दायित्वों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पुरोहित द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई कार्मिक किसी कारण वश प्रशिक्षण में शामिल नही हो पाए है वो आगामी दिनों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इस दौरान उन्होने प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षणाथियों के लिए पर्याप्त भोजन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने ईवीएम प्रशिक्षण का अवलोकन किया तथा बताया कि ईवीएम के संचालन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो मॉक पोल के बाद ईवीएम को क्लीयर करें। अगर ईवीएम के संचालन में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसकी सुचना तुरन्त संबंधित अधिकारी को दे।
इस अवसर पर धोरीमन्ना उपखण्ड अधिकारी लाखाराम, बाडमेर उपखण्ड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, उप प्राचार्य डाइट से डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, राजकीय महिला महाविद्यालय के सहायक आचार्य मुकेश पचौरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0