निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा चिकित्सा शिविर में 288 मरीजों को राहत पहुंचाई, लायंस क्लब व रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा हुआ निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन
निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी मेगा चिकित्सा शिविर में 288 मरीजों को राहत पहुंचाई, लायंस क्लब व रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा हुआ निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा धर्म नहीं है। चिकित्सक सही मायने में धरती के भगवान हैं। इस शिविर को लगाने और इसमें अपनी सेवाएं देने वाले सभी व्यक्ति पुण्य के पात्र है। यह बात जैसलमेर के जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा ने एक दिवसीय निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब बाड़मेर व रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा बीएल मसूरिया ने कहा कि पहले की तुलना में अब बाड़मेर में अब चिकित्सा सुविधाएं बेहद सुदृढ़ हुई है। जालोर, जैसलमेर, जोधपुर सहित आस पास के पीड़ित मरीज भी इलाज के लिए बाड़मेर आने लगे है और चिकित्सकीय सुविधाओं से संतुष्ट हुए है। अति विशिष्ठ अतिथि डा बंशीधर तातेड ने कहा कि डॉक्टर की एक मुस्कुराहट और मरीज की पीठ पर एक थपकी से आधे से ज्यादा मरीज की तकलीफ एकदम ठीक हो जाती है। भगवान सब जगह नहीं पहुंच सकते है। इसलिए धरती पर भगवान के रूप में पीड़ितों की सेवा के लिए डॉक्टर्स को भेजा है। रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ठ विशेषज्ञ डा नयन शाह ने कहा कि बाड़मेर जिले के दूर दराज के कई गंभीर मरीज लंबा सफर तय कर अहमदाबाद आते है। मरीजों को सुलभ और बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए ही रतन हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा बाड़मेर में शिविर का आयोजन किया गया।
लायंस क्लब के रीजनल चेयरमैन एडवोकेट मुकेश जैन ने कहा कि लायंस क्लब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में पीडितों को राहत पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य कर रहा है। क्लब के अध्यक्ष सौरभ जैन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गंभीर बीमारियों की रोकथाम और जिले में कैंसर और न्यूरो चिकित्सक की कमी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद के वरिष्ठ विशेषज्ञों सहित अनुभवी टीम को आमंत्रित किया था। ताकि निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर के माध्यम से शहर सहित आस, पास व दूर दराज के पीड़ित मरीजों को राहत मुहैया कराई जा सके। डा लक्षांत मेहता ने कहा कि रतन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा समय समय पर बाड़मेर जिले में मरीजों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार शिविर आयोजित करेगी। ताकि पीड़ित मरीजों का फॉलोअप कर उसे राहत पहुंचाई जा सके। युवा समाजसेवी अबरार मोहम्मद ने कहा कि बच्चे को जन्म देना हो या किसी वृद्ध को बचाना हो डॉक्टरों की मदद हमेशा मुश्किल से बचाती है। यही एक पेशा है जो सबसे पवित्र माना जाता है। वहीं कई विपरीत परिस्थितियों में डॉक्टरों को भी अग्निपरीक्षा देनी पड़ती है। मगर अभी भी उनका एक ही ध्येय है कि वे लोगों की जान बचा सकें।
निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में 288 मरीजों का राहत पहुंचाई: लायंस क्लब के सचिव मुकेश वडेरा व युवा समाजसेवी अबरार मोहम्मद ने बताया कि एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 98 मरीजों ने अस्थि रोग, 84 मरीजों ने जनरल सर्जन, 63 मेरिजों ने न्यूरो सर्जन, 11 मरीजों ने कैंसर सर्जन व 32 मरीजों ने सांस व दमा विशेषज्ञ को निःशुल्क जांच करवाकर इलाज कराया। इस दौरान अहमदाबाद हॉस्पिटल की ओर से शुगर और ईसीजी सुविधा निःशुल्क रही। वहीं जरूरतमंद व्यक्तियों को बेहद रियायत दर पर इन्वेस्टिगेशन कर राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम का संचालन सुमेर गौशाला के अध्यक्ष लायन किशनलाल वडेरा ने व आभार सचिव मुकेश वडेरा ने किया।
शिविर में इनका रहा सहयोग:
इस अवसर पर बाबूलाल संखलेचा, रामलाल जैन, नवनीत सुखानी, डा पंकज विश्नोई, राजू शारदा, बंशीधर वडेरा, मनोज आचार्य, संजय संखलेचा, शेखर जैन, हर्षा मालू, सुनीता पारख, पारस जैन, पवन मालू, पुरषोत्तम सोलंकी, रफीक मोहम्मद कोटवाल, बिहारीलाल पंवार, मुकेश वर्डिया, दिलीप बंसल, प्रमोद जैसवाल, मुकेश लिउवा, राकेश पटेल इत्यादि सदस्यों ने शिविर में सेवाएं प्रदान कर पीडितों का राहत पहुंचाई।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0