संवाददाता पायला कला पायला कला। पंचायत समिति मुख्यालय पर पायला कला में राजीविका के अन्तर्गत इंदिरा रसोई का शुभारंभ कार्यक्रम वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि भुखा ना सोये कोई इस मुहिम के तहत राज्य सरकार के द्वारा जनहितकारी इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई है जिसके द्वारा न्यूनतम मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इंदिरा रसोई में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन का वितरण किया जाता है। बबलीराम जाट अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि इंदिरा रसोई में स्वच्छता, शुद्धता का प्रमुखता से ध्यान में रखें। कार्यक्रम में प्रधान चुन्नीलाल माचरा, अतिरिक्त विकास अधिकारी निम्बाराम टांक, पंचायत समिति सदस्य बांकाराम जांगिड़, आदूराम माचरा, तेजसिंह राठौड़, राजेन्द्र कुमार चौधरी, बंजरग बीपीएम राजीविका सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।