इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं : कोटवाल
इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं : कोटवाल
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर। दशहरा पर्व पर राजपूत समाज द्वारा शस्त्र पूजन परंपरा को लेकर आयोजित पथ प्रेरणा यात्रा का आम मुस्लिम समाज बाड़मेर द्वारा स्थानीय जामा मस्जिद व विश्वकर्मा सर्किल पर जबरदस्त पुष्प वर्षा कर गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया गया। वहीं पथ प्रेरणा यात्रा की अगुवाई कर रहे बाड़मेर रावल त्रिभुवन सिंह व तारातरा मठ के महंत प्रतापपुरी शास्त्री सहित राजपूत समाज के प्रबुद्धजनों का मुस्लिम समुदाय द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए सामाजिक समरसता व आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम का आयोजन थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी व मीरासी मागणियार समाज सुधार समिति द्वारा किया गया था।
थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद व मीरासी समाज के अध्यक्ष बाबू खान उण्डखा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय हर पर्व यथा रामनवमी, हनुमान जयंती, डा भीमराव अम्बेडकर जयंती, पीपा जयंती, इत्यादि पर्व के दौरान आयोजित शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर समाज के प्रबुद्धजनों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए सामाजिक सद्भाव का आमजन को संदेश देने का कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के संयुक्त सचिव हारून भाई कोटवाल ने बाड़मेर की अपणायत और आपसी रिश्तों को बेमिसाल बताते हुए कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। इस्लाम भी सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का पैगाम देता है। पथ प्रेरणा यात्रा जैसे आयोजनों से हमारे नौजवानों में सामाजिक समरसता का भाव पैदा होगा और आने वाली पीढ़ी इस परंपरा और संस्कृति को सदा जीवंत रखेगी।
इस अवसर पर मिरासी समाज ज़िला अध्यक्ष बाबू ख़ान उण्डखा, मांगू ख़ान नादा, ज़िला सयोंजक शौकत शेख, सचिव सरुप ख़ान महाबार, कोषाध्यक्ष भूरे ख़ान मारूड़ी, राने ख़ान उण्डखा, सलाहकार सवाई ख़ान मीर, रानू ख़ान महाबार, जोगा खान बिशाला, थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद कोटवाल, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, शाह मोहम्मद कोटवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0