विजयादशमी के पावन पर्व पर राजपूत समाज द्वारा निकाली जाने वाली पथ प्रेरणा यात्रा को लेकर शहर से गांव कस्बे तक उत्साह जोरों पर है।
विजयादशमी के पावन पर्व पर राजपूत समाज द्वारा निकाली जाने वाली पथ प्रेरणा यात्रा को लेकर शहर से गांव कस्बे तक उत्साह जोरों पर है।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
बाड़मेर : पथ प्रेरणा यात्रा से जुड़े तनवीर सिंह फोगेरा और महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि विजयादशमी के पावन पर्व पर गढ़ मंदिर स्थित नागणेची माता मंदिर में रावत त्रिभुवनसिंह के सानिध्य में मंत्रोच्चारण के साथ सांकेतिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम होगा। भगवान सिंह रोलसाहबसर होंगे मुख्य वक्ता । पथ प्रेरणा यात्रा से जुड़े रघुवीरसिंह तामलोर और प्रवीणसिंह मीठड़ी ने बताया कि पथ प्रेरणा यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह जोरो पर है । बाड़मेर शहर में गढ़ स्थित नागणेची माता मंदिर से निकलकर स्टेशन रोड होते हुए रायकोलोनी से निकलकर रानी रूपादे संस्थान में सभा मे तब्दील होगी जहां श्री क्षत्रिय युवक संघ के संर संरक्षक भगवानसिंह रोलसाहबसर, तारातरा महंत प्रतापपुरी शास्त्री, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल और रावत त्रिभुवनसिंह सिंह का सानिध्य रहेगा । इस दौरान विभिन्न समाजों, संगठनों द्वारा शहर में करीबन 100 जगहों पर स्वागत द्वार और पुष्प वर्षा कर शहरवासियों द्वारा पथ प्रेरणा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत किया जाएगा । पथ प्रेरणा यात्रा से जुड़े महावीरसिंह रामदेरिया ने बताया पथ प्रेरणा यात्रा में शहर से गांव तक पीले चावल बांटकर यात्रा में आने का आमंत्रण दिया गया है । आसपास के गांवों के साथ साथ शहर की छात्रावासों और कस्बों से भी बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और युवा साथी मौजूद रहेंगे । पथ प्रेरणा यात्रा में भोजन प्रसादी के भामाशाह बाड़मेर आगोर निवासी उदयराज सिंह और दीपसिंह महेचा, 500 साफों के भामाशाह खंगार सिंह बालासर, पेयजल व्यवस्था के भामाशाह पवन सिंह राठौड़ होंगे ।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0