संवाददाता चंदन चौधरी गिड़ा। क्षेत्र के लापुन्दड़ा में चल रही 67 वीं जिला स्तरीय सीनियर वर्ग बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में रतेऊ व पटाली नाडी के छात्राओ के बाद लगातार छात्र पहलवानों का दबदबा रहा। जिसमे दोनो वर्गो में रतेऊ व पटाली को 12, 12 गोल्ड मेडल, रतेऊ को चार व पटाली नाडी को एक-एक सिल्वर वहीं रतेऊ को 10 व पटाली नाडी को एक कांस्य के साथ कुल 40 पदक हासिल कर चेम्पियन रहे। वहीं गिड़ा के मानपुरा गिड़ा में चल रहीं अंडर 14 वर्षीय छात्र छात्रा कुश्ती खेलकूद में बालक वर्ग में रतेऊ को 3 गोल्ड, एक सिल्वर व दो कांस्य वहीं पटाली नाडी ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर व एक कांस्य के साथ भी चेम्पियन रही। वही पटाली नाडी टीम प्रभारी कैलाश कुमार व कोच तेजसिंह, गोकल बाना ने बताया कि जूनियर बालिका व बालिका वर्ग में पंद्रह गोल्ड, दो सिल्वर व दो कांस्य पदक के चेम्पियन रहकर पंद्रह पहलवानों का स्टेट चयन होने पर खुशी जाहिर की। वही रतेऊ प्रभारी जेठा राम सहारण व कोच खुमाराम, दल प्रभारी नारायण ने बताया कि रतेऊ ने सीनियर वर्ग में बालक और बालिका वर्ग में कुल पंद्रह गोल्ड, चार सिल्वर व बारह कांस्य मेडल जीते। गोकुल बाना ने बताया कि कुश्ती भार वर्ग की जूनियर व सीनियर भर वर्ग की छात्र-छात्रा की चारों ट्रॉफी रतेऊ व पटाली नाडी का कब्जा रहा। इस जीत पर पटाली नाडी सरपंच चुतरा राम, रतेऊ सरपंच भूरा राम गोदारा, प्रिंसिपल हिमथाराम, अशोक कुमार, यशोदा कुमारी, भावना शर्मा, चैनाराम वाम्भू, दीपा राम, देव महिया, चंदन फौजी, भूराराम वाम्भू, देवेंद्र सहारण, कैलाश रिणवा, हुकमा राम जाखड़ ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। राज्य स्तर पर चयनित पहलवान बालक वर्ग सिरोही जिले में राज्य स्तर पर बालोतरा का प्रतिनिधित्व करेंगे और बालिका वर्ग के पहलवान बाली पाली में बालोतरा का प्रतिनिधित्व करेगी।
टिप्पणियाँ 0