विधायक एवं जिला कलेक्टर ने किया विजेताओं को पुरस्कृत 158 खिलाड़ी करेंगे राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिले में प्रथम राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के अन्तर्गत बुधवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। जिला मुख्यालय पर महात्मा ज्योतिबा फूले स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत एवं जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए एवं उनके राज्य स्तर पर विजेता बनने की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कहा कि जिला बनने के बाद तुरंत प्रभाव से खेलों का आयोजन करवाया। उन्होंने जिला स्तर पर विजेता टीम को राज्य स्तर पर भी परचम लहराकर जिले का नाम रोशन करने की कामना की। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कहा कि इन योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना ने महिला सशक्तिकरण में बड़ा कदम है। मोबाइल को लेकर महिलाओं में उत्साह का माहौल है। मोबाइल पाकर मातृशक्ति राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होगी। विधायक प्रजापत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री आज कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ करेंगे और जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल के रूप में राजस्थान में अनूठी व अच्छी शुरूआत की गई है जिसमें सभी नौजवानों, युवाओं, छात्रों, हर आयु वर्ग के लोगों को खेलने तथा अपनी प्रतिभा तरासने का मौका दिया गया है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने सभी एनजीओ, ट्रस्ट और संस्थाओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर पंवार के कहा कि खेलों के आयोजन में निर्णायक मंडल ने निष्पक्ष भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़ ने बताया कि 01 सितंबर से 06 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 1281 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें 605 पुरुष खिलाड़ियों और 676 महिला खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर विजेता टीमों के 158 खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल जिले का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश सिंह राठौड़, पचपदरा तहसीलदार इमरान खान, नेता प्रतिपक्ष महबूब खान सिंधी, शारीरिक शिक्षक समेत जनप्रतिनिधि,खेल प्रेमी, विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ 0