संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देश अनुसार बाड़मेर शैक्षणिक सत्र 2023-24 का पुरुष अध्यापको के प्रशिक्षण शिविर में स्काउट मास्टर महिला अध्यापिकाओं के लिए गाइड कैप्टन 10 से 18 साल के बालक बालिकाओं के लिए किस प्रकार योग्यता अभिवृद्धि करे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 01 सितंबर से 07 सितंबर 2023 तक डाइट बाड़मेर में आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में बाड़मेर व बालोतरा जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों से कुल 116 संभागी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। माननीय शिक्षा निदेशक महोदय ने चरणबद्ध तरीके से सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि को अनिवार्य किया है। प्रशिक्षण के इन दिनों में महिला और पुरुष शिक्षक शिक्षिकाओं को अनवरत प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें - असुविधाओं को कैसे सुविधाओं में तब्दील किया जा सकता है, जंगल में रहना, स्काउटिंग का इतिहास, खेलो के माध्यम से विकास, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बीपी सिक्स, योगा, ग्रुप गठन प्रक्रिया, स्काउटिंग संचालन प्रक्रिया, प्राथमिक सहायता के विभिन्न तरीके, सिगनलिंग, दिशा ज्ञात करने के लिए विभिन्न तरीके, कंपास, दीक्षा संस्कार, नेतृत्व के गुण, प्रधानमंत्री प्रतियोगिता और आपदाओं के समय किस प्रकार खुद को सुरक्षित करते हुए जनहानि को कैसे रोका जा सकता है। अथवा जनहानि पर नियंत्रण किस प्रकार पाया जा सकता है इन समस्त विषयो पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सी ओ स्काउट योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर के पंचम दिवस शिविर का निरीक्षण जोधपुर संभाग के asoc बाबु सिंह राजपुरोहित द्वार शिविर का अवलोकन किया गया, शिविर की व्यवस्था व संचालक टीम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दी की बाड़मेर जिले की टीम बहुत मेहनत से कार्य कर रही है और जिले की गतिविधियां पुरे राजस्थान में बेहतर है। इस शिविर में रात्रि में कैंप फायर का आयोजन किया गया, शिविर में अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर के रोवर लीडर डा आदर्श किशोर जाणी ने की में शिविर संचालक स्काउट डूंगरा राम जाखड़ व गोपाल गर्ग, कब मास्टर का संचालन चम्पा लाल परिहार गाइड कैप्टन बेसिक कोर्स का शकुंतला पाण्डे संचालन कर रहे हैं तथा सहायक संचालन मंडल में मनोहर लाल शर्मा, रघुनाथ वाघेला,दला राम,मनोज कल्याण, अर्जुन राम, रिडमल राम, दीपाराम, मोहिनी विश्नोई, विजेता चौहान, हीरानाथ गोस्वामी, सर्विस रोवर मुकेश सुथार व हनुमान राम उपस्थित रहे और विभिन्न मौकों पर अलग-अलग प्रशिक्षण इनके द्वारा दिया जा रहा है।