पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में डे नाइट प्रतिदिन दस मैच होंगे आयोजित
पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में डे नाइट प्रतिदिन दस मैच होंगे आयोजित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर। मारवाड़ क्रिकेट क्लब बाड़मेर द्वारा चतुर्थ कोरोना वॉरियर्स राज्य स्तरीय नर्सेज व पैरा मेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को पीजी कॉलेज के संजय मैदान में किया जायेगा।
मारवाड़ क्रिकेट क्लब के संयोजक अनिल पंवार ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के कोरोना यौद्घा अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ड्यूटी के दौरान दुनियां से अलविदा हो गए, उनके स्मृति सम्मान में क्लब द्वारा चतुर्थ कोरोना वॉरियर्स राज्य स्तरीय नर्सेज व पैरा मेडिकल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को प्रातः दस बजे रावत त्रिभुवन सिंह व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं नियंत्रक डा हिमेंद्र सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन, अध्यक्षता राजस्थान नर्सिंग काउंसलिंग के रजिस्ट्रार शशिकांत शर्मा, अति विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला आबकारी जोधपुर के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ बीएल मसूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह, युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान, समाजसेवी तेजदान चारण, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रामपाल शर्मा, साउथ वेस्ट माइनिंग के डीके सिंह, आरएनयू प्रदेश अध्यक्ष देवाराम चौधरी, भीलवाड़ा के पूर्व नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी, अंडर 19 राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी अनीशा बानो द्वारा किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी अबरार मोहम्मद व अजयनाथ गौस्वामी ने बताया कि राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच थार वॉरियर्स बाड़मेर व लोहागढ़ स्टार भरतपुर के बीच रविवार को संजय मैदान में खेला जाएगा। क्लब के सदस्य व नर्सिंग अधीक्षक राजेन्द्र कड़वासरा व सह अधीक्षक सुरेश छंगाणी ने बताया कि पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान प्रतिदिन डे नाइट दस मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट में राज्य की 27 टीमों ने भाग लिया है। क्लब के शंकर भवानी , अक्षयदान बारहट, जसपाल डाबी, दीपेश शर्मा, मनमोहन परिहार, लक्ष्मण जीनगर, हनुवंत सिंह, मोहन बेनीवाल, दिलीप खोरवाल, श्याम सुंदर, अजयपाल सिंह, राजेंद्र सिंह सहित सदस्य दिन रात व्यवस्थाओं ने जुटे है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0