संवाद्वदाता जोधपुर जोधपुर। शेरगढ़ ब्लॉक के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नारखा का पाना देवराजगढ़ में कार्यरत शिक्षक दिलीप कुमार मीना राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2023 हेतु चयनित हुए हैं। शिक्षक दिलीप कुमार मीना ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा प्रति वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को तीन वर्गों में ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है। उन्हें यह पुरस्कार 1-5 वर्ग में विगत 5 वर्षों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों की आयोजन, उत्कृष्ट परिणाम, भामाशाह को प्रेरित करने, निर्वाचन कार्य, कोविड- 19 के नियंत्रण और वैक्सीनेशन कार्य में उत्कृष्ट योगदान, नामांकन वृद्धि व ठहराव, ब्लांक स्तरीय कार्यक्रमों के सफल आयोजन, शिक्षक प्रशिक्षण कार्य में विशेष रूप से योगदान देने के उपलक्ष्य में दिया जा रहा है। मीना कर्तव्य परायण, मृदभाषी, आत्मविश्वास, परिश्रम व कार्य के प्रति समर्पित कुशल शिक्षक हैं। इससे पूर्व भी शिक्षक मीना ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित के साथ साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर उपखंड प्रशासन द्वारा भी सम्मानित हो चुके हैं। शिक्षक को पुरस्कार स्वरूप 5 सितंबर 2023 बिरला ऑडिटोरियम, स्टेच्यू सर्किल जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व शिक्षा मंत्री द्वारा ₹21000, श्रीफल, शाल के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के साथ ही रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा करने जैसे कहीं अन्य लाभ ही मिलेंगे। मीना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गणों व शिक्षक साथियों को देते हुए कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करने में मुख्य भूमिका के रूप में वर्तमान उपखंड अधिकारी, बालेसर पुष्पा कंवर सिसोदिया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ वीरेंद्र सिंह शेखावत व संस्था प्रधान गायड़सिंह राठौड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनसे लगन व समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा मिली। साथ ही शेरगढ़ के समस्त शिक्षक साथियों का भी योगदान रहा जिन्होंने कार्य को करने के दौरान मेरा मनोबल बढ़ाने के साथ साथ सहयोग प्रदान किया। मेरे लिए सौभाग्य की बात है शेरगढ़ जैसे ब्लॉक में कार्य करने का अवसर मिला जहां के लोगों का अपनापन एक सुखद अनुभव देता है।
टिप्पणियाँ 0