संवाददाता बालोतरा बालोतरा। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग तत्वधान में राजकीय औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा में 08 सितंबर और 09 सितंबर को टेक फेयर मिशन 2030 का आयोजन किया गया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सहायक निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम में आदर्श विद्या मन्दिर माजीवाला के विद्यार्थीयों में भाग लिया एवं नीति आयोग के मैनटोर खेतेश पटेल ने अपने विचार व्यक्त किए व सुझाव दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मनोहर परिवार ने विद्यालयों के छात्र छात्राओं, शिक्षकों व नागरिकों को आई.टी.आई में संचालित कार्स की जानकारी दी तथा संस्थान से संबंधित सुझाव लिए।
टिप्पणियाँ 0