संवाददाता बालोतरा बालोतरा। मुख्य सचिव महोदया के निर्देशानुसार सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंर्तगत जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने युवाओं को अपनी मानसिकता में परिवर्तन कर विकास पथ पर अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने सभी हितधारकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन 2030 को एक मिशन के रूप में एकजुट होकर साथ चलने, नए पीढ़ी को संवारने, मिलकर बेहतर भविष्य और बेहतर बालोतरा के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभा को पहचानने, उसे निखारने के साथ सही उपयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि युवाओं को सही दिशा में अग्रसर करना हमारा नैतिक दायित्व है ताकि उनकी प्रतिभा का बेहतर उपयोग किया जा सके। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों को राजस्थान मिशन 2030 अभियान में बेहतर सुझाव देकर राजस्थान को देश में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने की बात कही। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ। जिसके पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर मिशन 2030 पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उद्बोधन का विडियो अंश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में मिशन 2030 से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रसारण कर सभी हितधारकों को राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने हेतु सुझाव देने हेतु आमंत्रित किया गया। आयोजना विभाग द्वारा मिशन 2030 के संबंध में पीपीटी माध्यम से जानकारी के साथ प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं से अवगत करवाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ रामेश्वरी चौधरी द्वारा किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के पंवार, उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ताराचंद, नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, नगर परिषद आयुक्त शिवपाल सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ सभी हितधारक और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।