संवाददाता बालोतरा बालोतरा। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में मिशन - 2030 डॉक्यूमेंट तैयार करने हेतु जिला परिवहन कार्यालय बालोतरा में सोमवार 11 सितंबर को गहन विचार विमर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रांसपोर्ट एवं बस ऑपरेटर्स, टैक्सी यूनियन, मोटर ड्रोईविंग स्कूल प्रतिनिधि, ऑटोमोबाईल्स डीलर्स प्रतिनिधि, प्रदुषण नियंत्रण केन्द्र संचालक एवं अन्य हितधारकों में स्कूल बस प्रतिनिधियो एवं में स्वंय सेवी संस्थान सहित कुल 65 संभागियों द्वारा भाग लिया गया। जिला परिवहन अधिकारी राजेन्द्र मारू ने बताया कि शिविर में बालोतरा से पाटोदी, परेउ, बाटाडू ग्रामीण रूट, बालोतरा पचपदरा रिफाईनरी उपनगरीय परमिट, बसों को रूट टैक्स कम करने, पुरानी बसों का फिटनेश राशि कम करने, फिटनेश सेन्टर जिला परिवहन कार्यालय में शुरू करवाने, पीयूसी सेन्टर में रोस्टर प्रणाली लागू करवाने, मोटर अधिनियम एक्ट में संशोधन कर घटना कारित करने वाले चालको की जिम्मेदारी तय कर कड़ी सजा का प्रावधान करने, प्राथमिक विद्यालय के पाठयक्रम में यातायात नियमों को शामिल करने, नगरीय क्षेत्रों में यातायात के लिए अनिवार्य रूप से साईकिल व्यवस्था लागू करने, पर्यावरण सुधार, शांत वातावरण के लिए ई-रिक्शा व्यवस्था लागू करने के संबंध में अपेक्षाएं एवं सुझाव प्राप्त हुए। कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक सुनील इनकिया व दीपक शर्मा, सहायक प्रोग्रामर पारसमल चौहान व प्रदीप चावला तथा सूचना सहायक भोमाराम व पुनित गुप्ता रेक्सिको गार्ड कल्याणसिंह, ईश्वरसिंह, माणकचंद आदि उपस्थित रहें।