संवाददाता बालोतरा बालोतरा। राजस्थान राज्य को वर्ष 2030 तक अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है। राजस्थान मिशन 2030 के तहत जल संसाधन विभाग से संबधित हितधारकों के साथ ग्राम पंचायत मेली के सभागार भवन में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हितधारकों से विजन 2030 हेतू विभाग से संबधित सुझाव लिये गये। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सुनील रतनानी, सहायक अभियन्ता खंगार सिंह, सहायक अभियन्ता दीपक कुमार सिंह, वीरमदेव पालीवाल सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ अभियन्ता महेश सिंह खीची, भैराराम सरंपच ग्रा.पं. मेली, भैराराम डब्ल्यू.यू.ए. अध्यक्ष, गणपत सिंह पूर्व सरपंच मेली, कमू खाँ, ग्रा.वि.अ. वगताराम, तोगाराम निम्बाराम व अन्य हितधारक मौजूद रहे।