संवाददाता कानु सोलंकी सिवाना। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय सिवाना में शनिवार को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वाधान में एवं विधिक सेवा प्राधिकरण बालोतरा जिला अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति सिवाना के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिवाना की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें लोक अदालत सदस्य सिवाना उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई एवं ललित जांगिड, आनन्द बंसल, एजीएम आरबीओ जोधपुर साउथ, गौरव गुवालानी मैनेजर एनपीएआरबीओ जोधपुर साउथ, मनोहर मीणा सीएम काम्प्लैन्स आरबीओ बाड़मेर, मुख्य प्रबन्धक शिव कुमार जालवान एवं अक्षय शर्मा, लोकेश कुमार शर्मा एडीबी सिवाना, श्रवण पटेल एसबीआई पादरू, डीसी दुबरिया एसबीआई मोकलसर, प्रवीण कुमार साहू एसबीआई मुख्य शाखा सिवाना, रघुवीरसिंह एवं ऋषिराजसिंह एसबीआई समदड़ी, भगत कुमार एसबीआई मिठौड़ा, चन्दन साहर एसबीआई अजीत, निशांत धोरावत एसबीआई खण्डप, रामप्रसाद जांगिड़ आरएमजीबी सिवाना, निर्मल अग्रवाल आरएमजीबी समदड़ी, मुकनाराम बालोतरा भूमि विकास बैंक एवं एपीओ जितेन्द्रसिंह शेखावत न्यायालय के रीडर श्रवणसिंह, बशीर हुसैन शेख बार अध्यक्ष सिवाना, किशोरीलाल सोनी, खीमाराम आकबल, अधिवक्ता, जयप्रकाश रामदेव, वरिष्ठ अधिवक्ता उमसिंह राठौड़, लादाराम परमार, दिनेश कच्छवाह, हिराचंद सुथार, पुलिस थाना सिवाना से अशोक कुमार व लोक अदालत में प्रिलिटीगेशन के 1431, दाण्डिक शमनीय प्रकरण 92 धारा 138 एनआई एक्ट के 262 एवं सिविल प्रकृति के 13 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 44 प्रिलिटीगेशन के निस्तारित हुए, जिसमें 11204515 रुपए की अवॉर्ड राशि जारी की गयी तथा 138 एनआई एक्ट के 21 प्रकरण निस्तारित हुए जिसमें 2270341 रुपये की अवॉर्ड राशि जारी की गयी व 44 दाण्डिक शमनीय प्रकरण के प्रकरण निस्तारित किए गए। जिनमें कुल 13474856 रुपये का अवॉर्ड जारी किया गया।
टिप्पणियाँ 0