रीति रिवाज और सामाजिक परंपराएं से यहां का आपसी भाईचारा बेहद मजबूत : रावल त्रिभुवन सिंह, ये बाड़मेर है: यहां के लोग संवेदनशील और मिलनसार है : डा बीडी तातेड
रीति रिवाज और सामाजिक परंपराएं से यहां का आपसी भाईचारा बेहद मजबूत : रावल त्रिभुवन सिंह, ये बाड़मेर है: यहां के लोग संवेदनशील और मिलनसार है : डा बीडी तातेड
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । दीपावली के रामा श्यामा पर्व पर थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि सहित शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के घर घर जाकर दिपावली की शुभकामनाएं पेश करते हुए सामाजिक समरसता का पैगाम दिया।
थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि यह सोसाइटी जिले में शिक्षा, चिकित्सा सहित सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में कार्य कर सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत का पैगाम दे रही है। सोसाइटी द्वारा विभिन्न धर्म की शोभायात्रायों के दौरान पुष्प वर्षा कर समाज के साधु, संतों सहित प्रबुद्धजनों का स्वागत करते हुए गंगा जमुनी तहजीब व सर्वधर्म समभाव का आमजन में संदेश प्रसारित कर रही है।
इस अवसर पर गढ़ बाड़मेर के रावल त्रिभुवन सिंह ने कहा कि बाड़मेर की अपणायत अनूठी और बेमिसाल है। यहां एक दूजे धर्म के लोग पुरानी रीति रिवाजों और परम्पराओं से आपस में जुड़े हुए है। यदि संबंधों में कुछ खटास भी आ जाती है, तो ब्याह की नेतरा रस्म सहित अन्य परंपराएं लोगों को आपस में एक दूजे को जोड़े रखती है। टीम बाड़मेर के सरंक्षक व्याख्याता डा बंशीधर तातेड ने कहा कि ये बाड़मेर है। यहां की कौमी एकता और आपसी भाईचारा बेमिसाल है। यहां के लोग संवेदनशील और मिलनसार है, जो एक दूजे के सुख और दुःख में बराबर शरीक होकर इंसानियत की मिसाल पेश करते है। डा बीडी तातेड ने मुस्लिम भाईयों की अपणायत और थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिले में किए जा रहे चिकित्सा, शिक्षा व शहीदों की शहादत पर सलाम सहित स्नेह मिलन व कौमी एकता कार्यक्रमों की सराहना करते हुए मुस्लिम भाईयों का मुंह मीठा कराया।
सोसाइटी के व्याख्याता हाजी अनीस अहमद व टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि वर्तमान दौर में बड़े बुजुर्गों की सोच और समझदारी की वजह से हमारी संस्कृति जीवंत और अमिट है। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के संयुक्त सचिव हारून भाई कोटवाल ने कौमी एकता और आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए कहा कि हाथों में गीता रखेंगे, सीने में कुरान रखेंगे। शंख बजे भाईचारे का, ऐसी एक अजान रखेंगे। मंदिर रखेंगे, मस्जिद रखेंगे। लेकिन सबसे पहले हिंदुस्तान की शान रखेंगे। ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयोजक भूटा खान, सोसाइटी के शाह मोहम्मद कोटवाल, संयुक्त सचिव शौकत शेख, खजांची हाजी अब्दुल रहमान खिलजी सहित सदस्यों ने शहर के प्रबुद्ध जनों को मिठाई खिलाकर दिवाली की शुभकामनाएं पेश की।
मुस्लिम भाईयों ने घर घर जाकर पेश की दिवाली शुभकामनाएं:
इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने रामासामा पर्व पर रावल त्रिभुवन सिंह, डा बंशीधर तातेड, समाजसेवी प्रीतम जैन हलोवाला, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष छगनलाल जाटोल, सुरेश जाटोल, मालानी रक्तदाता समूह के संयोजक अजयनाथ गौस्वामी, मुकेश धारीवाल, प्रवीण सेठिया सहित बाड़मेर जन प्रतिनिधि, जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक इत्यादि के निवास पहुंचकर कर दिपावली की शुभकामनाएं पेश करते हुए आपसी सौहार्द का परिचय दिया। इस दौरान थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद कोटवाल, कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान खिलजी, संयुक्त सचिव शौकत शेख, मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के नायब सदर हाजी यूसुफ खान हाले पौतरा, सचिव हारून भाई कोटवाल, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा, शाह मोहम्मद कोटवाल, हाजी नजीर मोहम्मद तेली, मोहम्मद रफीक तेली, हाजी अनीस अहमद, जितेंद्र जाटोल इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0