संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर युएसएड मोमेंटम व धारा संस्थान के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करडाली नाडी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एड मानजी व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालो की ढाणी स्कूल में रखा गया। धारा संस्थान के सिणधरी ब्लॉक के कम्यूनिटी मोबिलाइज़र मोटा राम मेघवाल ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो के लिए टीकाकरण के महत्व को विस्तार से समझाया गया और उन्हें संदेश दिया गया कि कोई भी बचा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे सभी जरूरी टीके सही उम्र और समय पर लगने चाहिए। गर्भवती महिला को टीटी के दोनों टीके सही समय पर लगवा लेना चाहिए व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट्स आई. पी.400mg की टेबलेट खिलाई गई। कार्यकर्म में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करडाली नाड़ी के प्रधानचार्य उम्मेदाराम चौधरी ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है शरीर में थकावट बनी रहती है और संपूर्ण शारिरिक व मानसिक विकास में विपरीत प्रभाव पड़ता है इससे बचाव के लिए जरूरी है कृमि नाशक दवा एवं स्कूल के शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीजो देवी, आशा धापू, नेनु और बच्चे आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0