संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। शांति एवम अहिंसा विभाग बाड़मेर आयोजित द्वारा संभाग स्तर को कौमी एकता कार्यक्रम 03/09/2023 को प्रात 11 बजे भगवान महवीर टाऊन हॉल बाड़मेर में आयोजित हुआ़। जिसमे मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, वरिष्ठ अधिवक्ता धनराज जोशी, धनाऊ प्रधान शमा बानो व बाड़मेर जिला संयोजक अमित बोहरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ताओं द्वारा गांधी दर्शन व कौमी एकता पर उद्भोदन किया। इस कार्यक्रम जोधपुर संभाग के समस्त जिला से 750 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया, मुख्य वक्ताओं द्वारा गांधी दर्शन व कौमी एकता पर उद्भोदन किया गया। डॉ आदर्श किशोर, गणपत सिंह राजपुरोहित, जितेंद्र बोहरा,जोधपुर जिला संयोजक अजय दिवेदी, धर्मवीर कटेवा,जैसलमेर जिला संयोजक उम्मेद सिंह तंवर द्वारा गांधी जी की विचारधारा पर उद्बोधन किया गया, जिसमे विशिष्ठ अतिथि शांति एवम अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा उदबोधन किया गया। जिसके जिला सह संयोजक ललित सोलंकी, बाड़मेर ब्लॉक संयोजक कैलाश परिहार, सुरेश कुमार, कैलाश कुमार भांभू, प्रेम सिंह गोदारा, हेमन्त आचार्य, संजय सोनी, दीक्षित बोथरा, दलपत परमार, नवीन जोशी, तरेश पूरी आदि उपस्थिति थे। मंच संचालन अबरार मोहमद व मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। जितेंद्र बोहरा, जोधपुर जिला संयोजक अजय दिवेदी, धर्मवीर कटेवा, जैसलमेर जिला संयोजक उम्मेद सिंह तंवर द्वारा गांधी जी की विचारधारा पर उद्बोधन किया गया। जिसमे विशिष्ठ अतिथि शांति एवम अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशक मनीष कुमार शर्मा द्वारा उदबोधन किया गया। जिसके जिला सह संयोजक ललित सोलंकी, बाड़मेर ब्लॉक संयोजक कैलाश परिहार, सुरेश कुमार, कैलाश कुमार भांभू, प्रेम सिंह गोदारा, हेमन्त आचार्य, संजय सोनी, दीक्षित बोथरा, दलपत परमार, नवीन जोशी, तरेश पूरी आदि उपस्थिति थे।
टिप्पणियाँ 0