विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भय मुक्त करवाने हेतु संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने गुरुवार को पचपदरा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
विधानसभा आम चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भय मुक्त करवाने हेतु संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने गुरुवार को पचपदरा विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बालोतरा
बालोतरा :उन्होंने पचपदरा विधानसभा के सरवड़ी पुरोहितान और भांडियावास स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने निर्देशित किया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कराएं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना कराने एवं मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर रेम्प, रोशनी, पेयजल की उचित व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश जोशी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0