स्थानीय संघ सिणधरी का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
स्थानीय संघ सिणधरी का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता सिणधरी
सिणधरी । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ सिणधरी का एक दिवसीय वार्षिक अभिनवन एवं संस्थाप्रधान परिचयात्मक अधिवेशन बुधवार को पंचायत समिति सभागार में खंड प्रगति प्रसार अधिकारी हरिकिशन काकड़ पंचायत समिति सिणधरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता पूनमाराम कासनीया आर पी सीबीईओ सिणधरी तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य कल्ला राम बोस, प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा, व्याख्याता देवाराम लखारा, राम अयोध्या प्रसाद व जस्सी देवी रहे।
अधिवेशन की शुरुआत ईश प्रार्थना के साथ हुई। मुख्य अतिथि सिणधरी ब्लॉक प्रगति प्रसार अधिकारी हरिकिशन काकड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग वर्तमान भौतिकवादी व स्व-स्वार्थी समय में भी अपनी मौलिकता के साथ सेवा कार्य में अपने को आगे बनाए हुए हैं तथा निस्वार्थ सेवा भाव के साथ काम कर रहा है उन्होंने साथी संभागियों को स्काउट गाइड आंदोलन से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष पूनमाराम कासनीया आर पी सिणधरी ने सभी स्काउटर व गाइडर को अपने अपने ग्रुपों को सक्रियता से संचालित करने का आव्हान किया व इको क्लब गतिविधिया संचालन आदि पर चर्चा की। विशिष्ट अतिथि कल्ला राम बोस ने कहा कि वर्तमान समय में स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों की महत्ती आवश्यकता है जिससे विद्यार्थी स्वावलंबी बनते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को भी समझते हुए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वाहन करना सीखें।
देवाराम लखारा ने अपने स्काउट जीवन को याद करते हुए कहा कि छोटी-छोटी व नियमित गतिविधियों के अभ्यास से विद्यार्थियों में संस्कार, सेवा व श्रम के प्रति समर्पण के संस्कार पोषित किया जाता है जो स्वयं के सहज जीवन के लिए तो सहायक तो है ही साथ ही राष्ट्र के विकास के लिए भी उपयोगी सिद्ध होता है। इस दौरान स्थानीय संघ सचिव दूदाराम चौधरी ने संघ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कोषाध्यक्ष गोरधनराम चौधरी ने संघ के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अधिवेशन में बकाया कोटामनी वार्षिक प्रगति रिपोर्ट वर्तमान सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम और स्काउटिंग गाइडिंग के उत्थान समयानुसार मौलिकता के साथ सक्रियता वर्धन संभावित शिविरों के स्थान व समय के निर्धारण आदि का गहन चर्चा की गयी। इस दौरान गाइड कैप्टेन गंगा देवी शहीद विशनसिंह राउमावि भूँका भगत सिंह को सयुंक्त सचिव गाइड के रूप में निर्विरोध चुनाव गया। वर्ष भर की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता करने वाले स्काउट यूनिट लीडर भूराराम राउमावि कमठाई, तेजाराम राउमावि मुंढो की ढाणी, मेहराराम व जस्सी देवी माँ सरस्वती उमावि सिणधरी को स्कार्फ व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्काउट व रोवर खुमाराम बैरड़ आदि ने सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय संघ सचिव दूदाराम चौधरी ने किया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0