तहसील के ग्राम पंचायत नोसर निवासी श्रवण कुमार लहुआ को सामाजिक व मानवीय सेवाओं के क्षेत्र में नवाचार और सक्रिय रूप से कार्य व सेवाएं देने के उपलक्ष में 01 अक्टूबर 2023, रविवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वेबिक यूनिवर्सिटी घाना के द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया ।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । लता फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज खटवानी के अनुसार लहुआ गत लंबे समय से सामाजिक सरोकार एवं मानवीय सेवायों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं इसलिए इनका चयन किया गया। इन्होंने कोरोना काल में एवं अन्य समाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये है। इस अवसर पर बिशॉप डॉक्टर फ्लेक्स ओफुसु डजन, साँचलर वेबिक यूनिवर्सिटी घाना, डॉ. अनुराग सक्सेना- अध्यक्ष जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया, डॉ. पंकज खटवानी लता फाउंडेशन द्वारा उक्त मानद उपाधि व स्मृति चिन्ह प्रदान कर समारोह में सम्मानित किया गया। मानद उपाधि से नवाजे जाने पर सोशल मीडिया व दूरभाष पर लहुआ को लगातार शुभकामनाएं मिल रही है। श्रवण कुमार वर्तमान में जैसलमेर के विधायक रूपाराम धनदेव के निजी सहायक भी है।

टिप्पणियाँ 0