पंचायत समिति मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जारी कैंप में शुक्रवार को रजिस्टेशन हुए अधिक लेकिन स्मार्ट फ़ोन विरतण कैंप में फ़ोन का स्टॉक खत्म हो जाने से सैकड़ों महिलाएँ फ़ोन के लिए इंतजार करती रही। स्मार्ट फोन के लिए करना दिनभर इंतजार करने के बाद भी नहीं मिला स्मार्ट फ़ोन, महिलाओं में फोन के प्रति उत्साह कम दिखा।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
सवांददाता ओमप्रकाश कोचरा
पायला कला । इस तरह स्मार्ट फोन का स्टॉक नहीं होने से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना विफल होती नजर आ रही है। अभी तक पंचायत समिति क्षेत्र में सेकड़ो पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट फ़ोन नहीं मिले है। वंचित महिलाएँ एवं बालिकाएँ स्मार्ट मिलने का इंतजार कर रही हैं।
पायला कला पंचायत समिति मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत जारी कैंप में एल डीसी लखन मीणा ने बताया कि शुक्रवार 45 स्मार्ट फोन वितरित किए गए। वही आज तक पंचायत समिति स्मार्टफोन वितरण कैंप में 3788 स्मार्टफोन पात्र लाभार्थियों को वितरण किए गए।
शुक्रवार को स्मार्ट फ़ोन वितरण कैंप में बीडीओ निंबाराम टाक, लेखाधिकारी रामअवतार मीणा, कनिष्ठ सहायक लखन मीणा, श्रीराम मीणा और कंप्यूटर अनुदेशक गोवाराम अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0