संवाददाता शहीद मंसूरी गिड़ा। राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का हर तरफ वाह वाही हो रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई गई योजना में महंगाई राहत कैंप के जरिए भी लोगों को राहत दी गई, जिसमें ₹500 में गैस सिलेंडर एवं पेंशन धारकों की एक हजार रुपए पेंशन, चिरंजीवी बीमा योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, कामधेनु योजना एवं फूड पैकेट योजना के जरिए आमजन को लाभान्वित करने का काम किया है इसके अलावा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के जरिए महिलाओं को स्मार्टफोन भी वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना से मोबाइल पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है इस योजना में प्रथम चरण में एकल नारी, पेंशनधारी, राजकीय विद्यालय की छात्राएं एवं नरेगा में वार्षिक 100 दिन रोजगार पाने वाली महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जा रहा है। शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय के ग्राम पंचायत परिसर में मोबाइल वितरण किए गए। मोबाइल पाकर महिलाओं के चेहरे पर अलग ही झलक दिख रही थी।जिसमें नरेगा श्रमिक, छात्राएं,पेंशन धारी व एकल नारी मोबाइल लेने के लिए पहुंची गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित मोबाइल वितरण केंद्र के सहायक विकास अधिकारी नगा राम चौधरी ने बताया कि मोबाइल प्राप्ति के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से ई आधार वॉलेट एप्लीकेशन डाउनलोड कर लाभार्थी के नाम एवं आधार के साथ जन आधार से जुड़े मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होता है जिससे डीबीटी के तहत लाभार्थी के खाते में राशि हस्तांतरित कर मोबाइल प्रदाता कंपनी को हस्तांतरित किया जाता है एवं सिम का रजिस्ट्रेशन भी लाभार्थी के नाम पर ही किया जाता है लाभार्थी नाबालिग होने की स्थिति में जन आधार की मुखिया महिला के नाम सिम का रजिस्ट्रेशन होता है। उन्होंने बताया कि आज इस मोबाइल वितरण केंद्र पर 175 लाभार्थियों को मोबाइल वितरण किए गए एवं इस केंद्र की सुविधा के अनुसार ग्राम पंचायत वार लाभार्थियों को सूचित कर मोबाइल प्रदान किया जा रहा हैं।