संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखण्ड के कहीं युवाओं ने आज के टाइम नशा और मृत्यु भोज जैसी कुरुती समाज को खाए जा रही है ग्रामीण इलाकों में परिवार में किसी की मौत हो जाने पर इनका खुला तांडव देखने को मिलता है। सिणधरी के युवा धन्नाराम जो दूकान के साथ साथ व्हाट्सएप पर मृत्युभोज ओर नशा मुक्त अभियान के नाम से ग्रुप के द्वारा लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। जो युवा मृत्यु भोज का त्याग करते हैं, उनको रसीद देकर मृत्यु भोज नहीं खाने का संकल्प दिया जाता है ओर वो फोटो लेकर फेसबुक पर भी डाली जाती है। उनसे प्रेरित होकर नए युवा जुड़ने जा रहे हैं। इस दौरान ठाकराराम तरड़ खुडाला, निम्बा राम पंवार लाखाबेरी, मोटाराम नालेस करडाली, सुरेश कुमार पुनड़ बाड़मेर, गंगा सिंह गुगरवाल लूणा कला, सोनु गुगरवाल लूणा कला, गोविन्द बरवड़ लाखाबेरी सहित कहीं और लोगों ने मृत्युभोज नही करने का संकल्प लिया।