संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। सिंधी मुस्लिम विकास बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बाड़मेर से जयपुर पैदल यात्रा की स्वीकृति लेने के लिए सोमवार को सिंधी समाज के लोगो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की सिंधी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए उचित मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का ध्यानकर्षण करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हुए बाड़मेर से जयपुर की पैदल यात्रा पर समाज सेवी भुट्टाखान जुनेजा रवाना होंगे। ज्ञापन में बताया कि पैदल यात्रा 9 सितम्बर 2023 शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय से रवाना होंगे। इस दौरान भुट्टा खान जुनेजा ने बताया कि मेरा उद्देश्य एक सामर्थ्यशाली और सामाजिक नेतृत्व से भरपूर सिंधी मुस्लिम समुदाय के विकास में योगदान करना है। इस दौरान सरपंच फोटा खान कुम्हार महाबार, जमशेर मेहर, सिद्धिक भैया, मोहम्मद हारून कोटवाल, इनायत खान नोहड़ी, मौलाना रेहमतुला अनवारी, अबरार मोहम्मद, आवेश रजा हाले पोतरा, एडवोकेट मेहमूद देरासर, तार मोहम्मद, रजाक खान बलाऊ, इलियास खान, दीन मोहम्मद, लतीफ खान, बहादूर शाह कोटवाल, मोहिब खान रामदिया, अलीशेर सहता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0