संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर विशाल रैली व जयपुर तक पैदल यात्रा कुच कर रहे रैली में शामिल जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, बीकानेर, बालोतरा, सांचौर, पाली सहित कई जिलों सें आए सिंधी मुस्लिम समाज ने जिला मुख्यालय पर सभा को संबोधित करके विशाल रैली का आगाज किया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन कार्यालय सिंधी मुस्लिम विकास बोर्ड गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने पहुंचे सैकड़ों की संख्या में सिंधी मुस्लिम समाज के लोगो को देख बाड़मेर विधायक ने तुरंत राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सेक्टरी कुलदीप रांका से कॉल कर अवगत करवाते हुए कहा की बाड़मेर मुख्यालय से सिंधी मुस्लिम समुदाय के हजारों की संख्या में सिंधी मुस्लिम विकास बोर्ड गठन की मांग को लेकर जयपुर की और पैदल यात्रा कुच कर रहे है। इस पर सीएम के पर्सनल सेकेट्री ने सीएम से मीटिंग फिक्स करते हुए 15 सितंबर को सिंधी मुस्लिम विकास बोर्ड के प्रतिनिधी मण्डल मिलने का समय दिया, जिस पर सिंधी विकास बोर्ड गठन की मांग को लेकर पैदल यात्रा कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता भुटाखान जुनेजा के नेतृत्व सैकड़ों युवाओं ने यात्रा को 16 सितंबर तक स्थगित किया। इस पर सिंधी मुस्लिम समाज के सभी जिले वालो ने कहा अगर हमारी वाजिब मांग सिन्धी मुस्लिम विकास बोर्ड का गठन करना हमारा हक है सिंधी मुस्लिम कई वर्षो से इस सरकार के साथ जुड़े हुए हैं, बोर्ड गठित नहीं हुआ तो और भी ज्यादा संख्या में 16 सितम्बर के बाद जयपुर में सी एम हाउस पैदल यात्रा कुच करेंगे। इस दौरान सैय्यद मिठन शाह, सैय्यद शुजा मौहम्मद शाह, राणा फकीर रोहिली, सैय्यद टोर शाह सरपंच बामनोर, हाजी मोहमद सलीम सोढा बीकानेर, अधिवक्ता रिडमल खान मेहर जोधपुर, गुलाम खान भईया, मेवे खान जैसलमेर, एडवोकेट जालोर साबिर खान मेहर, ऐडवोकेट साकर खान समेजा, मढ़ार फकीर जैसलमेर, पूर्व मंत्री असरफ अली खिलजी, आदिल भाई समाज सेवी, फोटा खान सरपंच, जामा मस्जिद पेश ईमाम लाल मोहम्मद सिद्दीकी, पार्षद हाजी दिन मोहम्मद, कमाल खान खारची, जिलानी जमात खलीफा हाजी सखी खा, उप प्रधान नोहड़ी, खलीफा सुभान खान, नवाब राजड़ पोशाल, मौलवी मीर मौहम्मद, मुजीब खान समेजा लकड़ीयाली, हनीफ खान पन्नू गिड़ा, हाजी खान बालोतरा, सकृद्दीन कारी, जमशेर मेहर, आवेश रजा हाले पोतरा, कांभू खान पन्नू, सिद्धिक भईया, इस्माइल मगलीया, ऐडवोकेट हसन खान मेहर, एडवोकेट हनीफ नोखड़ा, अयूब खान मगलिया तिसीगड़ी, शखर खान सरपंच, सुभान राजड़, सलीम राजड़, कमाल मगलिया, हमना खान मगलिया, सतार खान मेहर, मौलाना रहमतुल्लाह अनवारी, शकूर खान वेडिया, फतन कोहरी, इनायत नोहडी, बरकत जूनेजा, हाजी खान गुड़ामालानी, हारून कोटवाल, शाह मोहमद कोटवाल, अबरार मोहम्मद, गनीख़ान हाले पोतरा, नवाज़ खलिफा देरासर, फिरोज खान, बक्सा खा जैसार, हाजी दोस्त अली, सुमरा खान, सिद्धिक भईया, यूसूफ मेहर, कारी याकूब, पीरा खान जुनेजा, अमीन खान जुनेजा,रहमान हाले पोतरा, दीनू मेहर, शाले मोहम्मद, इसाक मास्टर, खमीशा, मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष रजाक खान मैहर, ब्लॉक अध्यक्ष बसाया खान भईया, सुमार खान, दाऊद खान, खम्मा जुनेजा, इमदाद नोहड़ी, अकबर मगलिया, तार मोहम्मद, शकूर मेहर, आदिल मेहर, अदरीम खान टावरी सिमरखिया, ऐडवोकेट दोस्त अली आलिसर सेड़वा, शाहरुख छात्रसंघ अध्यक्ष, शौकत अली हाली पोतरा चौहटन, आरीफ खान हाले पोतरा, शहजाद,तालब रामदिया, अकबर भईया, इलियास खान जंज, शकूर खान मगलिया, अनवर जुनेजा, हाजी मोहम्मद हाले पोतरा, कासम मेहर, सदाम जुनेजा, लतीब भईया, पिरू ख़ान भईया, दोस्त अली, हासम जुनेजा रमजान , जाकिर, सहित सैकड़ों की संख्या में जयपुर के लिए पैदल यात्रा में शामिल रहे।