संवाददाता सिवाना : सिवाना। विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को स्विप के संबंध में मतदान जागरूकता अभियान के तहत सिवाना के हर गली मोहल्लों में जाकर मतदाताओं को जागरूकता प्रदान की गई। इस अवसर पर सिवाना उपखंड अधिकारी दिनेश विश्नोई के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य सिवाना उपखंड के हर गली मोहल्ले में मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप सह प्रभारी शंकर लाल गर्ग ने विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों को सभी चुनाव में मताधिकार का उपयोग करने तथा लोकतांत्रिक देश भारत में हर नागरिक को मिले मतदान के अधिकार विषय पर जानकारी दी गई। वही छात्र हाथों में स्लोगन लिखे हुए तख्तिया से मतदाता जागरूक का संदेश दे रहे थे। इस दौरान शिक्षा विभाग से हनुमान राम चौधरी, एसबीओ महेंद्र सिंह, मदन सिंह, शंकर चौधरी, स्वीप सह प्रभारी शंकर लाल गर्ग, प्रभारी महेंद्र सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी फूलचंद केपी, ठैकेदार मेलाराम भील, दलपत बामणिया, चम्पा देवी, निर्मला देवी, दिव्याँग बुधाराम सहित कई ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ 0