संवाददाता सिवाना : सिवाना। जिला स्तरीय क्रिकेट 14 वर्ष छात्र वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना की टीम जिला उप विजेता रही। साथ ही टीम के तीन खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर खेलने हेतु चयन हुआ है। प्रधानाचार्य सांवलराम ने बताया कि दल प्रभारी मधुराज थुंबडा के नेतृत्व में खेलते हुए जिला स्तरीय क्रिकेट 14 वर्ष छात्र वर्ग में मॉडल स्कूल सिवाना की टीम ज़िला उप-विजेता रही। साथ ही टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के कारण कुलदीप, उद्धवीर सिंह और हर्षित वर्मा का चयन राज्य स्तर पर खेलने हेतु हुआ है।
टिप्पणियाँ 0