संवाददाता सिवाना सिवाना। जिला स्तरीय टेबल टेनिस 17 वर्ष छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सिवाना की छात्राओं ने जिला विजेता बनने के साथ साथ एकल वर्ग में भी राज्य स्तर पर खेलने हेतु अपना चयन करवाया है। प्रधानाचार्य सांवलराम ने बताया कि दल प्रभारी डूंगर राम के नेतृत्व में खेलते हुए जिला स्तरीय टेबल टेनिस 17 वर्ष छात्रा वर्ग ने फाइनल में आसोतरा को हराकर ज़िला विजेता का खिताब अपने नाम किया। साथ ही छात्रा एकल वर्ग में दिव्या जांगिड, दिव्यांशी और भूमिका जैन का चयन राज्य स्तर पर खेलने हेतु हुआ है। यह सभी छात्राए राज्य स्तर पर खेलने हेतु अजमेर जाएगी।