स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियागों का तला खोखसर पूर्व में चित्रकला, रंगोली, निबंध व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें प्रथम स्थान दलाराम, द्वितीय अशोक कुमार व तृतीय कमला एवं भोमाराम रहे।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता चन्दन चौधरी
गिड़ा । बीएलओ रामचंद्र भांभू ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सक्षम ऐप, सी-विजिल ऐप, मतदाता जंक्शन व निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी दी। संस्थाप्रधान संजय सालोदिया, सुमित्रा ढाका, सुमन मेहरिया, रिडमल सिंह बाना, सुधीर कस्वा, योगेश व्यास, अर्जुन सिंह, चेतनराम कड़वासरा व बीएलओ कुंदन सिंह उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0