जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाड़मेर द्वारा रविवार, 01 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाड़मेर द्वारा रविवार, 01 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10 बजे स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सैनिक कल्याण कार्यालय व विश्राम गृह के सभी कर्मचारीगण, पूर्व सैनिक, उनके परिजन व स्थानीय लोग शामिल हुए जिन्हें छोटे छोटे समूह में बांटकर सैनिक कल्याण कार्यालय, रेक्स्को कार्यालय एवं विश्राम गृह परिसर के अंदर, बाहर और आसपास के एरियां तथा जिले के सिणधरी चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर साफ सफाई की गई। इस दौरान वहां लगी हुई जंगली घास, पेड़ पौधों के पत्ते, प्लास्टिक की थैलियां, खाली बोतलें, पानी के टैंक, नालों की सफाई, बिल्डिंग की छत व दीवारों पर निकली जंगली घास व पेड़ों आदि को साफ किया गया। इसी के साथ सैनिक कल्याण कार्यालय व विश्राम गृह के कर्मचारियों द्वारा सैनिक कल्याण कार्यालय, रेक्स्को कार्यालय, विश्राम गृह में रखी पुरानी फाइलों, खराब व टूटे हुए फर्निचरों, ख़राब बिजली के उपकरणों, प्लास्टिक के उपकरणों व इलेक्ट्रॉनिक सामान का निस्तारण किया गया व अन्य आवश्यक सामान की साफ सफाई की गई।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान में शामिल सभी लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर आये हुए सभी लोगों से अपील की वे सभी अपने स्तर पर इस मुहीम को आज से पूरे महीने तक जारी रखें और लोगों में स्वच्छता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाए जिससे सभी लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान देंगे तो हम सभी स्वस्थ रहेंगे व हमारे देश में स्वच्छ वातावरण भी उत्पन्न होगा। स्वच्छता अभियान में शामिल सभी लोगों के लिए जल पान की भी व्यवस्था की गई। अतः में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0