भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ ने विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर मांगा जन समर्थन
भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ ने विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर मांगा जन समर्थन
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बायतु
बायतु। विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बालाराम मूंढ को टिकट मिलने के बाद से मूंढ लगातार देव दर्शन यात्रा के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में धोक लगाकर क्षेत्र की खुशहाली के साथ-साथ भाजपा के जीत की मन्नतें मांगी। यात्रा के दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर जिले के प्रवासी प्रभारी शक्तिसिंह परिहार, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पाटोदी जोगेन्द्र प्रजापत, भाजपा नेता चैनाराम कड़वासरा ने भी जनता को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए समर्थन मांगा। जनता द्वारा भी राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने एवं बायतु से बालाराम मूंढ को भारी मतों से विजयी बनाने का विश्वास जताया जा रहा है। मूंढ ने देव दर्शन यात्रा के तहत शुक्रवार को बायतु विधानसभा क्षेत्र के सिमरखिया गांव के करणी माता मंदिर, बगतपुरी महाराज की समाधि, ओकातिया बेरा के नखत बन्ना मंदिर, कल्याणसिंह भोमिया जी मंदिर, जगदंबा माता एवं हनुमान जी मंदिर सिमरथ भारती जी की समाधि, लाखाणीयों की ढाणी में माजीसा मंदिर, दलाराम भोमिया जी मंदिर, नवातला में नागणेश्या माता मंदिर, मोडाराम महाराज मंदिर, भाटियों की ढाणीं केसरपुरा में आईनाथ जी मंदिर, जोधों की ढाणीं भगवानपुरा में चेनसिंह भोमिया जी मंदिर, सारणों की बेरी डऊकियों का तला में पड़ासला भोमिया जी मंदिर, कंवरली सूरजबेरा में नागणेश्या माता मंदिर, कालेवा में जीवकरण जी जूंझार भोमिया जी मंदिर, डऊकियों का तला में आशापूर्णा महादेव मंदिर, देवनगर में जसनाथ जी मंदिर और पाटियाल में हनुमान जी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में धोक लगाकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की दुआ मांगी। इस दौरान ग्रामीणों और मंदिर कमेटियों द्वारा मूंढ का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मूंढ ने कहा कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेना बेहद जरुरी है। सच्चे मन से देवी - देवताओं को याद करने से अपनी हर मनोकामना पूर्ण होती हैं। परमात्मा ही वो शक्ति है जो हमारे हर कार्य को पूरा करने में हमारी मदद करती है। ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी बालाराम मूंढ की देव दर्शन यात्रा की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0