युवा कार्यकर्ताओं ने करवाया रक्तदान शिविर का आयोजन संवाददाता बाड़मेर बाड़मेर। बाड़मेर स्थित राजकीय चिकित्सालय में प्रात: 9 बजे से पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 65 यूनिट रक्त संकलित किया गया एवं 100 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। पूर्व युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नारायण मेघवाल बाड़मेर के युवाओ द्वारा हर वर्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष व टोंक विधायक सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जाता है इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस सचिव, युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ के दिशानिर्देशानुसार राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कांग्रेस रिसर्च विभाग के ज़िला अध्यक्ष खेतपाल बृजवाल ने बताया कि राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया। मुलतान सिंह ने बताया कि सुमेर गौशाला में भी हरा चारा गायों को खिलाकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की गयी। सचिन पायलट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर में युवा समाजसेवी ह्यूमेनिटी रक्त सोसाइटी के भुट्टा ख़ान, डॉ.बी.आर.अम्बेडकर रक्तदाता समुह के संस्थापक हुकमाराम भड़नावा, उगमसिंह बिशाला, कमलदान भादरेश, पुष्पेन्द्रसिंह हितकारी, अभिषेक सिंह हितकारी, कैलाश सोनी, राजेशसिंह, सवाई सिंह मारूडी,आवाड़ चारण समेत कई स्थानीय जन प्रतिनिधी, छात्र नेता, पार्टी पदाधिकारी ,विभिन्न सामाजिक संस्थाएं व जिले भर से युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ 0