बाड़मेर : पिछले 5 सालों से शहीद परिवारों, सैनिकों और अर्धसैनिकों के लिए समर्पित भाव से कार्य करने वाले थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर का सीमावर्ती जिले में शहीद परिवारों के सम्मान, देशभक्ति की भावना का विकास करने और सीमावर्ती क्षेत्र की युवा तरुणाई को बीएसएफ के प्रति प्रेरित करने के लिए सीमा सुरक्षा गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक रवि गान्धी और बाड़मेर डीआईजी प्रीतपालसिंह भट्टी ने महानिरीक्षक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । थार के वीर संस्थान के मार्गदर्शक भगवानसिंह जसाई ने बताया कि बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह, कमांडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, कमांडेंट एम पी सिंह, बाल सिंह राठौड़, चिराग पांचाल, युवराजसिंह राजपुरोहित के मार्गदर्शन में पिछले 5 साल से थार के वीर संस्थान बाड़मेर जिले में शहीद परिवारों के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है । समय समय पर देशभक्तिपूर्ण कार्यक्रमो का आयेजन करवाना, मुनाबाव में 108 फ़ीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने में सहयोग करने, सीसुब और आमजन में बेहतरीन सामंजस्य स्थापित करने में सहयोग करने, खेल गतिविधियों में अग्रणी सहयोग, समय समय पर देशभक्तिपूर्ण आयोजन करने के लिए थार के वीर संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर का बीएसएफ आईजी रवि गांधी और डीआईजी प्रीतपालसिंह भट्टी ने सम्मानित कर मनोबल बढाया । ज्ञात रहे तामलोर सीमाजन कल्याण समिति, थार के वीर संस्थान और मरुगूँज संस्थान के माध्यम से लगातार बेहतर और सरहनीय कार्य कर रहे है, इस दौरान आईजी रवि गांधी और डीआईजी प्रीतपालसिंह भट्टी ने तामलोर से आगे भी इसी तरह को देशहितार्थ कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी राजेश यादव, डिप्टी कमांडेंट संजीव तिवारी भी मौजूद रहे ।