खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आपसी तालमेल, समन्वय एवं खेल भावना का संचार करती हैं :चौधरी शौकत सोलंकी बायतु। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोथों की ढाणी व साम्भरा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय युवाओं द्वारा लाधानियाें जाखडों की ढाणी से नव सृजित राजस्व गांव गोदारों की ढाणी के बीच विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर चौधरी का स्वागत किया। इस मौक़े पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि शिक्षा, सड़क एवं ग्रामीण विकास से बायतु के जन जन की आस पूर्ण हो रही हैं। इस दौरान नव सृजित राजस्व गांव भीखाराम नगर एवं स्वीकृत डामरीकरण सड़क का शिलान्यास, नव सृजित राजस्व गांव धर्मोंणी सांई नगर एवं डामरीकरण सड़क का शिलान्यास, नव सृजित राजस्व गांव गोदारों की ढाणी एवं डामरीकरण सड़क का शिलान्यास, डीमर्ज राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोदारों की ढाणी का लोकार्पण व सांभरा में राजकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय चंपाबेरी में लाइब्रेरी हॉल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।साथ ही चम्पाबेरी विद्यालय में जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल खेल कूद प्रतियोगिता के समापन में खिलाड़ियों का विधायक चौधरी ने उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथोणी जाणियों की ढाणी में चल रही 67वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा नेटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में आपसी तालमेल, समन्वय एवं खेल भावना का संचार करती हैं। इसी तरह ग्राम पंचायत खरंटिया में स्व.दीपाराम मुंढण की स्मृति में प्रतिभा सम्मान एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह में शामिल होकर विधायक चौधरी ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया।