थार मुस्लिम एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी की बैठक जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी की सदारत में स्थानीय गेंहू रोड़ स्थित शांति सदन में रखी गई। बैठक में शिक्षा को बढ़ावा देने, शोषितों वंचितों के उत्थान सहित आधुनिक शिक्षा पर विशेष बल दिया गया।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
संवाददाता बाड़मेर
बाड़मेर । सोसाइटी के अध्यक्ष व जामा के मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने तालीम को कौम की तरक्की के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देना ही सोसाइटी का एकमात्र लक्ष्य है और उसे पूरा करने में सभी सदस्यों को तन, मन और धन से सहयोग करने की जरूरत है। सिद्दीकी ने कहा कि एक शिक्षित समाज ही आने वाले भविष्य की तमाम तरह की चुनौतियों का सामना कर सकता है। उन्होंने वैज्ञानिक सोच की बात की और समाज को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचने, समझने और उस पर अमल करने पर बल दिया।
इस दौरान व्याख्याता हाजी अनीस अहमद ने कहा कि कौम की तरक्की के लिए पारंपरिक शिक्षा के तुलना में आधुनिक ज्ञान बेहद जरूरी है। संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में बेहद पिछड़ा हुआ है। इस समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए सभी को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचने, समझने और उस पर अमल करने की बेहद जरूरत है।
व्याख्याता यासीन खान का किया सम्मान:
इस अवसर पर तृतीय श्रेणी अध्यापक से ऑल राजस्थान में ओबीसी वर्ग में 22 रेंक हासिल कर इतिहास के व्याख्याता बने यासीन खान का सोसाइटी द्वारा साफा पहनाकर, साल ओढ़ाकर व गुलपोशी कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सोसाइटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, सचिव इमरान खान गौरी, उपाध्यक्ष रफीक मोहम्मद कोटवाल, कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल रहमान खिलजी, शाह मोहम्मद कोटवाल, मुख्तियार भाई नियारगर, टीपू सुल्तान, मास्टर कादर खान, लियाकत अली, सफात बानू सहित सोसाइटी सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ 0