संवाददाता भरत जाखड़ सिणधरी। उपखंड के निजी विद्यालय माँ सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिणधरी में शिक्षक दिवस और प्रतिभा सम्मान समारोह 5 सितंबर 2023 को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमाराम चौधरी वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्षता सतपाल सिंह बटेसर तथा कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रधान चुनीलाल माचरा, विशिष्ट अतिथि उम्मेदाराम पटेल खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिणधरी, मगाराम पूनिया सेवानिवृत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिणधरी, ठाकरा राम सारण सरपंच प्रतिनिधि मोतीसरा, जसाराम लेगा सरपंच सिणधरी, दमाराम मेघवाल सरपंच रामदेवरा, हनुमानराम गोदारा सरपंच बिलासर, मनोज गोदारा सरपंच प्रतिनिधि सिणधरी चारणान कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी जिन्होंने प्रत्येक भर्ती में चाहे वह केंद्र सरकार की भर्ती हो या राज्य सरकार की भर्ती हो उसमें चयन करवाकर अपने गांव माता- पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस वर्ष सत्र 2022- 23 की छात्रा खेमी गावड़िया postmaster में चयन, neet में कुल 3 विद्यार्थी बाबूलाल साऊ, मुकेश सारण, रामाराम कल्बी, भारतीय थल सेना में डूंगराराम साऊ और एक साथ 13 नवचयनित अध्यापक मोनिका जीनगर, विकास, भैराराम प्रजापत, मूलाराम बेनिवाल, मूमल जीनगर, पप्पू सैन, राजेश जीनगर, पवन जीनगर, जीतू सुथार, हरिश सारण, भरत जीनगर, रेखाराम देवासी, हरिश जीनगर और माँ सरस्वती प्रतिभा खोज परीक्षा में अव्वल, राजकीय सेवा दे रहे अध्यापकों, कार्यक्रम के भामाशाह चैनाराम प्रजापत, सुमेरसिंह राजपुरोहित, हनुमान गोदारा, जुंझाराम मईया, शंकरलाल सारण और वर्तमान विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया। प्रबंधक दीपाराम टाक ने मेहमानों को संबोधित कर विद्यालय में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया तथा कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार लेगा ने किया। पूरे कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार की और से समस्त देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।