67वीं जिला स्तरीय मा., उ. मा. एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में शिव शक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बायतु छात्र वर्ग 19 वर्ष व 17 वर्ष में विजेता रहा।
67वीं जिला स्तरीय मा., उ. मा. एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में शिव शक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बायतु छात्र वर्ग 19 वर्ष व 17 वर्ष में विजेता रहा।
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । प्रधानाचार्य उदय सिंह चौधरी ने बताया कि छात्र अनिल प्रजापत तश्तरी फेंक व 4/400 मीटर रिले में प्रथम, त्रिकूद, 4/100 मीटर रिले में जिले में द्वितीय तथा लंबी कूद में तृतीय, सुरेश जाखड़ ऊंची कूद 4/400 मीटर रिले, 4/100 मीटर रिले में प्रथम, त्रिकूद में द्वितीय व लंबी कूद में तृतीय, जसराज मुंडेल त्रिकूद 4/400 मीटर रिले में प्रथम, तश्तरी फेंक व 4/100 मीटर रिले में द्वितीय, प्रवीण धतरवाल हैमर थ्रो व तश्तरी फेंक में प्रथम, गोला फेंक में द्वितीय, दिलीप काकड़ 4/400 मीटर रिले में प्रथम, 4/100 मीटर रिले व 400 मीटर में द्वितीय, भावेश बेनिवाल 4/100 मीटर रिले में प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय, जसवंत बेनिवाल 4/100 मीटर रिले व 4/400 मीटर रिले में प्रथम, घनश्याम बेनिवाल गोला फेंक में प्रथम, हेमर थ्रो में द्वितीय, जुंझार सिंह 4/400 मीटर रिले में प्रथम, 400 मीटर दौड़ में द्वितीय, नवीन चौधरी गोला फेंक में प्रथम, हेमर थ्रो में द्वितीय, देवी सिंह 5 किलोमीटर पैदल चाल में द्वितीय, चेतन राम सियोल 5 किलोमीटर पैदल चाल में प्रथम, शेराराम 4/100 मीटर रिले में प्रथम, हेमंत कुमार तश्तरी फेंक में द्वितीय, मेला राम 4/400 मीटर रिले में प्रथम, नरेंद्र कुमार 4/400 मीटर रिले में प्रथम, दशरथ सिंह 5 किलोमीटर पैदल चाल में तृतीय, श्रवण कुमार 4/100 मीटर रिले में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुसुम लंबी कूद 4/100 रिले में द्वितीय, 4/400 रिले में तृतीय, माया 4/100 रिले में द्वितीय, 4/400 रिले में व त्रिकूद में तृतीय, ललिता 4/400 रिले में व 400 मीटर में तृतीय, सुमित्रा हेमर थ्रो में द्वितीय व तश्तरी फेंक में तृतीय, मीना हेमर थ्रो में तृतीय, रवीना 4/100 रिले में द्वितीय, विमला 4/100 रिले में द्वितीय व 4/400 रिले में तृतीय' प्रियंका 4/400 रिले में तृतीय, मंजू बना हेमर थ्रो में द्वितीय, हर्षिता भाला फेंक में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों के जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई। विजेताओं के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार व गणमान्य नागरिकों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षक जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर, जितेंद्र कुमार शर्मा व जसू बेन का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0