शहीद प्रेमसिंह सारण की सप्तम पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, भामाशाहों एवं कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
शहीद प्रेमसिंह सारण की सप्तम पुण्यतिथि पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, भामाशाहों एवं कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
टाइम्स ऑफ डेजर्ट
शौकत सोलंकी
बायतु । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के दौरे पर है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बायतु विधानसभा के ग्राम पंचायत शहर में शहीद प्रेमसिंह सारण की सप्तम पुण्यतिथि की पावन स्मृति में आयोजित विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शहीद प्रेमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ग्रामवासियों के साथ विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद की पावन स्मृति में आयोजित विभिन्न आयोजनों की श्रंखला में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी मैराथन दौड़ में धावकों के साथ सम्मिलित हुए। इस दौरान कैलाश चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। शहीद की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने खिलाड़ियों, भामाशाह एवं आसपास के आमजन का उत्साहवर्धन किया।
शहीद की पुण्य स्मृति में आयोजित समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि शहीद किसी जाति विशेष के नहीं वे राष्ट्र की धरोहर है। इनकी बदौलत ही आज हम आजाद भारत में चैन की खुली सांस ले रहे हैं। कैलाश चौधरी ने कहा कि देश पर जब-जब भी संकट आया है तब-तब देश के वीर सैनिकों ने सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी है।
इसीलिए शहीदों की शहादत का भुलाया नहीं जा सकता। जो कौम अपने शहीदों को भूला देती है वो मिट जाया करती है। उन्होंने कहा कि इस समय भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और सभी वर्गों का सम्मान रूप से विकास हो रहा है।
लाइक
डिसलाइक
Love
Angry
Sad
मज़ेदार
Wow
बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
Mar 05, 2024बालोतरा शहर से लेकर गाँवो तक मे आज 6 घण्टे बिजली रहेगी गुल , कई इलाके होंगे बिजली कटौती से प्रभावित
दिसंबर 24, 2023बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एबीवीपी ने परीक्षार्थियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मार्च 05, 2024
टिप्पणियाँ 0