संवाददाता बालोतरा बालोतरा। जिला कलक्टर राजेंद्र विजय के निर्देशानुसार शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु उपखंड अधिकारी राजेश कुमार और पुलिस प्रशासन के साथ पार्किंग स्थानों का चयन करने हेतु शहर भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा, नगर परिषद अधीक्षण अभियंता योगेश कुमावत एवं सब इंस्पेटर शारदा विश्नोई साथ रहे। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा शहर के क्षत्रियों का मोर्चा, नाहटा चिकित्सालय के समीप, नया बस स्टैंड और द्वितीय फाटक के पास पार्किंग स्थानों का निरीक्षण किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु पार्किंग स्थानों के चयन के साथ, शहर में बसों के ठहराव के लिए उचित स्थान सुनिश्चित किया जाएगा जिससे आमजन को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।