संवाददाता कानु सोलंकी सिवाना। अब विधालयो से तम्बाकू के उन्मूलन की मुहिम सरकार ने शुरू की है। इसी के तहत शनिवार को ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बालसभाओ का आयोजन कर बच्चों के द्वारा अभिभावकों को बीड़ी सिगरेट तम्बाकू त्याग करने का संकल्प दिलाया गया। क्षेत्र दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उनियाला खेड़ा के कर्तव्यनिष्ठ संस्था प्रधान छगनाराम व शिक्षाविद प्रकाश पटेल ने उक्त कार्यक्रम की ब्लॉक में सर्व प्रथम शुरुआत करते हुए बाल सभा का आयोजन विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें छात्रा रिंकू पटेल ने उपस्थित अभिभावकों को बीड़ी सिगरेट तम्बाकू के सेवन से होने वाली शारीरिक हानियां गिनाते हुए तम्बाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया गया।